एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आयेदिन लोहा, कोयला चोरी पर नकेल लगाने को लेकर सीसीएल के सुरक्षा बलों द्वारा रणनीति के तहत कार्य प्रारंभ कर दिया है। यही कारण है कि कोयला, लोहा चोरी मामले में कुछ हद तक अंकुश लगता दिख रहा है।
इसी कड़ी में 4 जून की दोपहर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा गश्ती दल द्वारा बंद कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) के निकट झाड़ी में छिपाकर रखा गया लगभग आठ पीस बड़े साइज का एंगल लोहा जब्त किया गया। सुरक्षा टीम द्वारा उक्त बरामद एंगल को विभागीय वाहन से लादकर क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सुरक्षा गेट के पास रख दिया गया।
इस संबंध में गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे जीएम युनिट के सहायक अवर निरीक्षक सुरक्षा रामचन्द्र मांझी व वरीय हवलदार देवांशु कुमार ने बताया कि वे नियमित गश्ती में सुरक्षा टीम के साथ बोलोरो वाहन से क्षेत्रीय कार्यालय से निकल कर कथारा वाशरी की ओर जा रहे थे। सीपीपी प्लांट के पास पहुंचने पर पाया कि प्लांट के चहारदीवारी के किनारे से दो चोर लोहे का एंगल उठाकर ले जा रहे हैं।
सामने ज्योहीं पहुंचा कि लोहा का एंगल छोड़कर भागने लगे। साथ ही निकट झाड़ी की ओर नजर पड़ी तो छह-सात लोहे का एंगल झाड़ी में छिपाकर रखा मीला। इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी को दी गई। क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एस. के. गुप्ता के निर्देश के बाद बरामद लोहे के एंगल को जब्त कर क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सुरक्षा गेट के पास रख दिया गया।
इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एसके गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लोहे को जब्त कर जीएम युनिट सुरक्षा गेट के पास जमा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गश्ती दल में जीएम युनिट के सुरक्षा प्रभारी रामचंद्र मांझी, एएसआई विजय प्रसाद, वरीय हवलदार देवांशु कुमार, संजय कुमार दास, महिला सुरक्षा गृह रक्षा वाहिनी के सरस्वती हांसदा, रूपा कुमारी आदि शामिल थे।
.
145 total views, 1 views today