एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा गश्ती दल ने 17 फरवरी को अहले सुबह कथारा ओपी थाना क्षेत्र के वाशरी मुख्य सड़क पहाड़ी क्रॉसिंग डाउन के पास अज्ञात चोरों द्वारा बंद कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) से चोरी कर ले जा रहे मोटर पाईप सहित लगभग चार टन लोहा जब्त किया गया। उसे शिफ्टिंग वैन ट्रक के माध्यम से महाप्रबंधक कार्यालय जमा कर दिया गया।
इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को प्रातः लगभग पांच बजे गुप्त सूचना मिली कि अज्ञात चोरों द्वारा सीपीपी प्लांट के अंदर से मोटर पाईप व लोहे के कटिंग प्लेट को प्लांट के बाहर से किसी अज्ञात वाहन से लादकर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
इसकी सूचना तत्काल रात्रि सुरक्षा गश्ती दल को दी गई। गस्ती दल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मोटर पाईप सहित लगभग चार टन लोहे के प्लेट व् मोटर पाइप को जब्त किया गया। वहीं चोरों का दल वाहन लेकर भागने में सफल रहे।
मौके पर क्षेत्रीय गश्ती दल में महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, सुरक्षा गार्ड हवालदार राजेन्द्र उरांव, अशोक कुमार सहित कई सुरक्षा गार्ड, गृह रक्षा वाहिनी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, लगभग दो माह पूर्व भी क्षेत्रीय गश्ती दल ने सीपीपी के पास से प्लांट के लोहे का प्लेट, बिजली के कीमती उपकरण, तार आदि चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के क्रम में सुरक्षा कर्मियों द्वारा जब्त किया गया था।
161 total views, 1 views today