एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की लगातार छापामारी के बाद भी कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सुरक्षा बलों ने 23 फरवरी की अहले सुबह एकबार फिर छापामारकर दो टन अवैध कोयला बरामद करने में सफलता पायी है।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता के आदेशानुसार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय रात्री गस्ती दल, स्वांग कोलियारी गस्ती दल एवं गोविंदपुर गस्ती दल द्वारा 23 फरवरी की अहले सुबह लगभग चार बजे संयुक्त रूप से स्वांग कोलियरी तथा गोविंदपुर में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी किया गया।
छापेमारी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग गये। इस दौरान सुरक्षा बलों ने कोयला चोरो द्वारा छोड़े गये कोयला लड़ा 4 मोटरसाइकिल तथा 5 साइकिल को जप्त कर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। साथ ही 35 से 40 अवैध कोयला से भरा बोरा को जप्त कर पूर्ण रूप से फाड़ दिया गया।
बताया जाता है कि बरामद कोयला को स्वांग कोलियरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया। जिसका वजन लगभग 2 टन बताया जा रहा है। छापामारी दल में क्षेत्रिय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, सहायक अवर सुरक्षा निरीक्षक नागेश्वर नोनिया, स्वांग कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी नुरुल्ला होदा, मुख्य सुरक्षा गार्ड देवांसू कुमार, राज कुमार, प्रदीप महतो, क्षेत्रीय रात्री पाली सुपरवाइजर कन्हाई, वरीय सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास सहित आधा दर्जनों झारखंड गृह सशस्त्र बल शामिल थे।
ज्ञात हो कि, सुरक्षा बलों के लाख कोशिशों के बाद भी क्षेत्र के कोलियरियों में सक्रिय कोयला चोरो का हौसला बुलंद है। कोयला चोर सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए खुलेआम बाइक व् साईकिलों में कोयला ले जाते देखे जा रहे है। बानगी के तौर पर जारंगडीह खुली खदान चेकपोस्ट के समीप कोयला ले जाते बाइक सवार तस्वीर में स्पष्ट दृष्टिगोचर है।
156 total views, 2 views today