आखिर क्यों नहीं रुक पा रही है सीपीपी से लौह सामग्री की चोरी?
खंडहर बन चुके सीपीपी से चोरी रोकने का सुरक्षा बलों द्वारा भागीरथी प्रयास
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अवैध धंधेबाजो के खिलाफ बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता द्वारा चलाये गये मुहिम से सुरक्षा बलों को सफलता मिलती दिख रहा है। बावजूद इसके अवैध धंधेबाजो का हौसला पस्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में 8 जून को क्षेत्र के महाप्रबंधक के निर्देश पर क्षेत्रीय सुरक्षा बलों द्वारा किये गये छापेमारी में बंद पड़े कैप्टिव पॉवर प्लांट (सीपीपी) से चुराए गये लौह सामग्री को वाहन सहित अवैध धंधेबाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में गोमियां थाना (कथारा ओपी) में थाना कांड क्रमांक-53/23 भादवि की धारा 379/414/461/34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बोकारो थर्मल थाना के हद में बोड़िया वस्ती निवासी प्रदीप कुमार कसेरा का 23 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में तेनुघाट जेल भेज दिया है।
इसके अलावा कथारा ओपी पुलिस ने सुरक्षा बलों द्वारा पकड़े गये अवैध लौह सामग्री लोड लाल रंग का टाटा मैजिक वाहन क्रमांक-JH02L/1554 को जब्त कर लिया है। कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के अनुसार उक्त वाहन पर लोड लगभग 2 क्विंटल स्क्रैप लोहा जप्त किया गया है।
सवाल उठता है कि सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय अपराधी गण इन तीनों में कौन सर्वोपरि है? आम रहिवासियों के समझ में यह बात नही आ रही है कि आखिर किसकी कमी अथवा लापरवाही या सांठगांठ के कारण अवैध लोहे और कोयले की हो रही चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है?
सूत्रों के अनुसार विगत कई माह से कथारा क्षेत्र में अवैध लोहे और कोयले की चोरी होता रहा है। जिसके कारण सीपीपी प्लांट अब पुरी तरह खंडहर बन गया है। अब जाकर क्षेत्र के महाप्रबंधक गुप्ता के कड़े तेवर के कारण खंडहर बन चुके सीपीपी से चोरी रोकने का सुरक्षा बलों द्वारा भागीरथी प्रयास किया जाने लगा है।
जबकि सीसीएल सुरक्षा विभाग अपने आप को सीसीएल की सुरक्षा के लिए समर्पित बताती रही है। स्थानीय प्रशासन अपनी सतर्कता एवं जागरूकता के प्रति समर्पित बताते हैं। फिर भी चोरी रुकने का नाम नही ले रही है। इसका मतलब अपराधी को कहीं न कहीं किसी अन्य सूत्र से सहयोग बल मिल रहा है। जिसके बल पर अपराधी सर्वोपरि बने हुए हैं। यह गहन जांच का विषय है।
बताया जाता है कि 8 जून को सीपीपी कथारा के समीप रेलवे कॉलोनी से निकल रहा स्क्रेप जिसमें 15 पीस रोलर, दो पीस लोहे का प्लेट व बाकी स्क्रैप को पकड़कर जीएम यूनिट सुरक्षा द्वारा कथारा ओपी को गाड़ी व सामान सहित सुपुर्द कर दिया गया। छापेमारी में महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी रामचंद्र मांझी, हवलदार संजय कुमार दास, होमगार्ड सरस्वती हांसदा, ललिता कुमारी आदि शामिल थे।
148 total views, 1 views today