एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के सुरक्षा विभाग द्वारा 28 अगस्त को कई जगहों पर जाकर अवैध बिजली कनेक्शन (हुकिंग) काट दिया।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा विभाग द्वारा फुसरो स्थित अनपति देवी स्कूल के बगल में आटा चक्की, खास ढोरी, कल्याणी नदी और फुसरो ओवर ब्रीज के नीचे स्थित सभी जगह में अवैध बिजली कनेक्शन को काटा गया।
मौके पर ढोरी क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी शीलचंद, अनाम वारिस, मानिक दिगार, लखन तुरी, जितेंद्र रजक, फोरमैन बादल पांडेय, मोहन, अनिल दिगार के अलावा बेरमो थाना पुलिस मौके पर मौजूद थी।
153 total views, 2 views today