एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित सीसीएल कथारा क्षेत्रीय वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (वीटी सेंटर) में 11 अगस्त को सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन खान सुरक्षा निदेशक कोडरमा नव प्रकाश देवड़ी के निर्देश पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में सीसीएल के तीनों पर क्षेत्र कथारा, बीएंडके एवं ढोरी के तमाम परियोजना पदाधिकारी, सेफ्टी पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए।
इस मौके पर सर्वप्रथम खान सुरक्षा निदेशक देवड़ी का स्वागत कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता तथा क्षेत्रीय सेफ्टी पदाधिकारी सी बी तिवारी ने किया। इस मौके पर खान सुरक्षा निदेशक ने कानून में आउटसोर्सिंग का कार्य एवं जवाब देही को विस्तार पूर्वक बताया।
साथ हीं उन्होंने कार्य के दौरान दुर्घटना को कैसे नियंत्रित किया जाए इस पर विशेष रूप से चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने ठेकेदार और कर्मियों को कल्याण रूपी कार्य जैसे शुद्ध पेयजल, कैंटीन की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था जैसे अन्य चीजों की विधि व्यवस्था कॉन्टैक्टर के माध्यम से करवाए जाने पर बल दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सुरक्षा से संबंधित तमाम निर्देशों को बताया गया हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानको का अक्षरशः पालन कराने का दायित्व डीजीएमएस का है। इसका खदान क्षेत्रों में अनुपालन कराने को लेकर वे लगे है।
इससे पूर्व डीएमएस कोडरमा देवड़ी सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी का दौरा किया एवं सुरक्षा से संबंधित मापदंड अपनाने की बात कही। मौके पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी सीबी तिवारी, एकेकेओसीपी के परियोजना पदाधिकारी के एस गैवाल, ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा, आदि।
बीएंडके क्षेत्र के क्षेत्रीय ख़ान सुरक्षा पदाधिकारी कुमार सौरभ, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू, गोविंदपुर स्वांग फेस टू पीओ एके तिवारी, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, देवनंदन कुमार, अनीस कुमार दिवाकर, संतोष कुमार, अकाश कुमार, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार रवि जबकि बीकेबी कांटेक्ट सुपरवाइजर अजय यादव, दिनेश दत्ता, नवनीत जावेद, संजय दत्ता, अमरेंदर पांडेय, सुरेश रजक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
157 total views, 1 views today