विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना परिसर में 7 अक्टूबर (October) को निजी सुरक्षा कंपनी एसआईएस द्वारा सुरक्षाकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू किया गया।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल एसआईएस के भर्ती अधिकारी अनुपम सिंह और कृष्ण कुमार ने बताया कि शुरुआत परीक्षा में कुल 250 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सबों की लिखित परीक्षा ली गई। उनमें से 70 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। नियुक्त हुए जवानों की रिटायरमेंट 65 वर्ष की आयु पर होगी। सुलभ लोन स्कीम एवं दो बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा सहित सरकारी लाभ, मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलेगा। एचआर पॉलिसी अंतर्गत प्रमोशन की सुविधा भी मिलेगी और रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलेगी। भर्ती अधिकारी सिंह ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों का सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढ़वा में ट्रेनिंग होने के बाद नियुक्ति की जाएगी।
531 total views, 1 views today