ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चन्द्र (Sanjeet Kumar Chandra) ने 6 फरवरी को हुए विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर के सफलता के लिए अनुमंडल के सभी प्रखंड में उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड के सभी पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीएलवी सहित सभी नागरिकों को बधाई दी है।
सचिव चन्द्र ने बताया कि विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण की सफलता के लिए सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, तेनुघाट के पैनल अधिवक्ता, पीएलवी सहित अन्य लोगों ने काफी मेहनत की। उसी का परिणाम यह सफलता के तौर पर प्राप्त हुआ। इस शिविर में हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया। जिसमें जरिडीह में 23,426, नावाडीह में 18,925, बेरमो में 16,502, कसमार में 6,434, चंद्रपुरा में 5,975, पेटरवार में 5,876 एवं गोमिया में 756 लोग शिविर में पहुंचकर लाभ उठाया।
290 total views, 1 views today