सम्मेलन में मंच के नई कमेटी का गठन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में संडे बाजार बेरमो के हरिजन दुर्गा मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में दलित शोषण मुक्ति मंच का द्वितीय जिला सम्मेलन का आयोजन 25 फरवरी को किया गया। अध्यक्षता कॉमरेड रेणु दास तथा अर्जुन पासवान की अध्यक्ष मंडली व् संचालन सीटू नेता विजय भोई ने किया। सम्मेलन में मंच के नयी कमेटी का गठन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता मंच के राज्य कमेटी अध्यक्ष कॉ शिव बालक पासवान ने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान की रचना की थी वह आज खतरे में है। संविधान की रक्षा के लिए देश में बढ़ते दलितों और शोषितों के ऊपर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ मंच ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि संविधान रचयिता बाबा साहेब ने समाज से नफरत की दीवार तोड़ने का काम किया था। इसी प्रकार दलित समाज संगठित होकर संविधान की रक्षा करने का काम करे।
दलित चिंतक कॉ राम चंद्र ठाकुर ने कहा कि जब चुनाव आता है तो उस समय गद्दी पर बैठने के लिए दलितों का इस्तेमाल किया जाता है। अब ऐसा नहीं होने वाला है। उन्होंने मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति को गरीबों, दलितों को शिक्षित होने के अधिकार से वंचित करना बताया। ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया है।
आज वह खंड खंड किया जा रहा है। मनोज पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार अगर संविधान के साथ किसी प्रकार छेड़छाड़ करती है तो सरकार को अंजाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने नारा दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। उनके इस रास्ते को अपनाकर ही दलित समाज का उत्थान व् विकास संभव है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई मान, सम्मान व अधिकार के लिए है।
इस अवसर पर राज्य सचिव दिनेश रविदास के अलावे दलित चिंतक भागीरथ शर्मा, डीवाईएफआई के सचिव संतोष चौधरी, श्याम नारायण सतनामी, अविनाश पासवान, ललन राम, सनत रजक, मेघु दीगार आदि ने भी संबोधित किया।
यहां सम्मेलन में पुराने कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें लखन दास को अध्यक्ष, श्याम नारायण सतनामी को कार्यकारी अध्यक्ष, दुबराज दास तथा अर्जुन दास को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार पासवान को महासचिव, रेनू दास तथा राजेश कपरदार को सहायक सचिव, भोला रजक को कोषाध्यक्ष के अलावा गणपत रविदास, राजेंद्र हरी, राजू हरी, अविनाश पासवान, आदि।
भूपेश कपरदार, रमेश तूरी तथा सन्नी तुरी को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया। सम्मेलन में उपरोक्त के अलावा स्थानीय मुखिया पुष्पा देवी, शकुर अंसारी, गोवर्धन रविदास, मोनी देवी, बबीता देवी, मालती देवी सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
302 total views, 1 views today