पत्रकार सह समाजसेवी, संजय कुमार पांडेय की दूसरी पुण्यतिथि मनी 

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। वरीय पत्रकार सह समाजसेवी स्व. संजय कुमार पांडेय की दूसरी पुण्यतिथि उनके अस्थायी आवास पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा मे मनाई गई। उनकी बहन संगीता पांडेय एवं जीजा श्रवण कुमार पांडेय की अध्यक्षता मे गुवा मे पुण्यतिथि मनाई गई।

उनकी आकस्मिक व असमयिक निधन बीते तीन दिसंबर 2020 को रात्रि साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिर्वसिटी में चिकित्‍सा के क्रम में डायबीटिस रोग से पीडित रहने के कारण हो गई थी। मेंदांता दिल्‍ली में छह साल पूर्व 22 नवम्‍बर 2014 को उनकी किडनी का ट्रांसप्लांटेशन किया गया था।

55 वर्षीय स्व. पांडेय वर्षो तक विभिन्‍न पत्र पत्रिकाओं से जुड़े रहने के कारण सदैव चर्चे में रहे। स्‍व. पांडेय ने मगध युनिर्वसिटी गया से इतिहास विषय में एम.ए.की उपाधि हासिल कर अपने संपूर्ण जीवन को समाज एवं देश के लिए समर्पित कर दिया था।

समाजसेवी व् पत्रकार संजय कुमार पांडेय अपने व्‍यक्तिव में सदैव समाज को बांध कर रखने की प्रतिभा के कारण लोगों के दिलो में राज करने वाले मानव थे। वे हंसमुख एवं दिल से लोगों को सम्मान देने वाले जिंदादिल इंसान थे। हर रिश्ते को पूरे दिल से निभाते थे।

सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण क्षेत्र के लोग सदैव उनको सम्मान दिया करते थे। समाज को एक परिवार का हिस्सा मान एवं समाज के साथ सदैव खड़ा रहने के कारण अश्रुपूर्ण नयनों से रहिवासियों ने उन्हें उनके पुण्यतिथि पर याद किया।

उनके पुण्यतिथि के अवसर पर  मुख्य रूप से उनके भाई विवेक कुमार पांडेय, अभिषेक, पुत्र दिव्यांश पाण्डेग, शुभम पांडेय, पत्नी  पूनम पांडेय सहित परिजनों ने गहरी संवेदना व्यक्त की। सबों ने गमगीन माहौल में ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

स्व पांडेय दिल्ली के चर्चित हिंदी पत्रिका इंडियन पीस टाइम्स के नवादा जिले के पत्रकार थे। लखनऊ में रहते हुए उन्होंने वर्षों तक दी कलिंग टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र का संपादन का कार्य किया था। वे स्थायी रूप से नवादा जिला के हद में आंती गांव में रहने वाले थे।

 188 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *