फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। गैर सरकारी संस्था भर ले उड़ान का समर कैम्प का 7वां सत्र का शुभारम्भ 21 मई को हर्षोल्लास तथा बच्चों के पुरे जोश के साथ शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दानापुर के उपाध्यक्ष पार्षद सरिता देवी, भर ले उड़ान के संस्थापक स्वीटी पंडित एवम् कोमल पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर बिहार के युवा समाज सेवी सौरभ पासवान बच्चों मे जोश और प्रतिभा का अलख जगाने का काम किया।
उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताया और उनके कौशल तथा प्रतिभा को उड़ान देने के लिऐ देश के महान शख्सियतों के बारे मे बच्चों को बताकर उनके कार्यशैली और विचारों पर चलने का मार्ग बताया। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, बाबा सहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर, सुप्रिया जाटव, डान्स मे प्रभुदेवा, चित्रकला मे एम एफ हुसेन, क्रिकेट मे सचिन तेंदुलकर का उदाहरण शामिल है।
उपाध्यक्ष सारीता ने बच्चों के मन मे उनके हौसले को बढाने मे चार चाँद लगा दी, जिससे बच्चे बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने सभी बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर उन्हें सम्मानित किया। संस्थापक स्वीटी कोमल ने बताया कि आगामी 18 जून को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होना है।
खास यह कि बच्चों के दिल में समाजसेवी एवं भर ले उड़ान के मुख्य अंग अमर वर्मा के प्रति विशेष लगाव देखा गया। सर्टिफिकेट प्रदान कर सभी बच्चों का हौसला बढाया। सभी ने बच्चों को अपने विचारों से मार्दशन प्रदान किये।
215 total views, 2 views today