शख्स के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई की मांग
प्रहरी संवाददाता/औरंगाबाद। अपने तीन बच्चों की वजह से नगर निगम का चुनाव लड़ने में असमर्थ रमेश विनायकराव पाटील ने शहर के मुख्य चौराहे पर एक बैनर लगा दिया, जिसमें लिखा था कि नगर निगम का चुनाव लड़वाने के लिए उसे एक पत्नी की तलाश है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर (Aurangabad city of Maharashtra) का यह बैनर सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हुआ और अब शख्स के खिलाफ महिला संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं ने शहर के कई हिस्सों में लगे उनके पोस्टर्स को फाड़ डाले हैं।
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद शहर में रहने वाले रमेश विनायकराव पाटील प्लॉटिंग का कारोबार करते हैं। पाटिल के तीन बच्चे हैं और नगर निगम के नियम के अनुसार, किसी महिला या पुरुष के दो से ज्यादा बच्चें हैं तो वह चुनाव में खड़ा नहीं हो सकता है। ऐसे में अब विनायकराव नई पत्नी लाकर उसे चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं।
विनायकराव का राजनीतिक सफर
विनायकराव खुद को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का शहर उपाध्यक्ष बताते हैं, लेकिन वे पार्टी में सक्रिय नहीं हैं। विनायक राव ने दावा किया कि इस पोस्टर के बाद शिवसेना और MIM जैसी पार्टियों के लोगों ने उनसे संपर्क कर उनकी होने वाली वाइफ को टिकट ऑफर किया है।
राव ने अपनी पत्नी के नाम जमीन-जायदाद करने का भी ऐलान किया है। कुछ लोगों का कहना है कि वे अपनी सारी जमीन जायदाद बेचकर अपनी पत्नी को चुनाव में जिताना चाहते हैं।
नगर निगम ने दर्ज कराई शिकायत
इन विवादास्पद पोस्टर्स (Controversial Posters) की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की टीम ने पहले इन्हें मुख्य चौराहे से हटाया और फिर विनायक राव के खिलाफ केस दर्ज करवाने का निर्णय लिया।
स्वच्छता निरीक्षक विकास मोहडे ने बताया कि ये बैनर अवैध ढंग से शहर के मुख्य चौराहे पर लगाए गए हैं। इसलिए हमने क्रांति चौक थाने में मामला दर्ज कराया है।
559 total views, 1 views today