मलवा गिरने के बाद से लापता गार्ड को ढूंढने के लिए तलाश जारी

घटना के दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया लापता सुरक्षा गार्ड का सुराग, परिजन बेहाल

एस. पी. सक्सेना/विजय कुमार साव/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोबिंदपुर में बीते एक अक्टूबर की संध्या ओवर वर्डेन स्लाइडिंग में लापता गार्ड का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। लापता गार्ड को ढूंढने के लिए प्रबंधन द्वारा लगातार तलाश जारी।

इस संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा स्वांग पीओ ने कहा कि प्रबंधन की ओर से लापता गार्ड को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास जारी। ज्ञात हो कि, बेरमो अनुमंडल के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेस दो परियोजना खुली खदान के नीचे क्वारी में बीते एक अक्टूबर को ओवर वर्डेन स्लाइडिंग के कारण एक थ्री हंड्रेड इलेक्ट्रिक शॉवेल मशीन मलवे में दब गया। जिसे उसी दिन निकाल लिया गया, जबकि इस हादसे में एक सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार लापता हो गया व् गार्ड का मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, पीओ अनिल कुमार तिवारी, क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी सी बी तिवारी, परियोजना अभियंता अभिजीत दत्ता, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राणा सहित अन्य पदाधिकारी गोविंदपुर परियोजना पहुंचे और घटना का जायजा लिया। दूसरी तरफ लापता गार्ड के परिजन को घटना स्थल पर रोते बिलखते देखा गया।

घटना के संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता एवं स्वांग-गोबिंदपुर फेज दो पीओ अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि लापता गार्ड की तलाश जारी है। परिजन जहां-जहां ढूंढने के लिए बोल रहे हैं। वहां लापता गार्ड की तलाश की जा रही है। पीओ तिवारी ने बताया कि रात्रि में भी लाइट की व्यवस्था की गई है ताकि ढूंढने का कार्य को जारी रखा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की ओर से लापता सुरक्षा गार्ड की तलाश का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेज दो ओपन कास्ट में बीते एक अक्टूबर की संध्या घटित घटना के दूसरे दिन 2 अक्टूबर को क्षेत्रीय सुरक्षा दल ने घटना स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा दल में आर इग्नेश, राजकुमार मंडल, कामोद प्रसाद, इम्तियाज़ खान, इक़बाल अहमद, शमशुल हक, मथुरा सिंह यादव, टिकैत महतो, राजू स्वामी, बालेश्वर महतो, देवनारायण यादव के अलावा स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह शामिल थे।

सुरक्षा दल ने बताया कि लैंड स्लाइड की घटना में इलेक्ट्रिकल 300 मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं एक पानी का मोटर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ हीं हॉलेज रोड पूरी तरह से जाम हो गया है। दल ने प्रबंधन द्वारा लापता सुरक्षा कर्मी की तलाश में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

 285 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *