प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर 5 जून को बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा के द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में वृक्षरोपण का कार्य कराया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ झा एवं कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान के द्वारा वृक्षरोपण किया गया।
वृक्षरोपण के बाद एसडीपीओ झा (SDPO Jha) ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर रहिवासियों को वे यह संदेश देना चाहते हैं कि पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व देश के हर नागरिक का है। जंगल को बचाना, जंगल को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि एक जन जागरण अभियान चलाया जाए। जिससे लोगों का पर्यावरण पर ध्यान जाए और वृक्ष को बचाने के लिए वे जागरूक हो सके।
उन्होंने बताया कि आज प्रशासन (Administration) और पुलिस की ओर से सामूहिक वृक्षारोपण कर यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि आम नागरिक भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, रूपलाल कुमार, रामू कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
198 total views, 1 views today