प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम (SDOCM) प्रबंधन के साथ 28 दिसंबर को कल्याणी स्थित परियोजना कार्यालय में झाकोकायू की बैठक हुई। बैठक में परियोजना पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं युनियन पदाधिकारीगण शामिल हुये।
इस अवसर पर पीओ कुमार सौरभ (PO Kumar Sourabh) ने कहा कि प्रबंधन और मजदूर के बीच यूनियन (Union) पुल का काम करती है। मजदूर कंपनी के महत्वपूर्ण अंग है। उनकी सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के सभी समस्या का ससमय निदान किया जाऐगा।
श्रमिक संगठन के लोगों को कामगारो के साथ मिलकर काम करने से ही कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। युनियन के जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने कहा कि कॉलोनियो के जिन आवासों की हालत काफी जर्जर हो गई है, उसकी अविलंब मरम्मति कराई जाए। आवासों में तारफेल्टिंग और सीढी का काम नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है।
कायाकल्प के तहत जिन क्वार्टरो में आधा अधूरा काम किया गया है उसे जल्द पूरा किया जाए। कॉलोनी और माइंस में नियमित शुद्ध पीने का पानी की व्यवस्था की जाए। खदानों में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कंपनी के नियमानुसार कामगारों को पदोन्नति आदि मांगों को विस्तारपूर्वक रखा।
मौके पर परियोजना के वरीय प्रबंधक शैलेश प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, वित्त प्रबंधक संजय कुमार सहित यूनियन के अध्यक्ष कयूम अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, शिवधनी, गणेश राजभर, घनश्याम महतो, कालीचरण, कामेश्वर मिश्रा, मुरली महतो, तपन घोष, भोला महतो, काली महतो आदि उपस्थित थे।
332 total views, 1 views today