गोपनीय कार्यालय परिसर में एसडीओ ने की संवाददाता सम्मेलन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन (Administration) अब सख्ती से निपटने को तैयार है। सार्वजनिक स्थानों पर नो मास्क-नो इंट्री का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
नववर्ष (New year) को देखते हुए अनुमंडल क्षेत्र स्थित सभी पार्क, व्यस्ततम सार्वजनिक प्रतिष्ठान जैसे बोकारो मॉल, अमृत पार्क, सिटी पार्क, नेहरू गांधी जैविक उद्यान, जगरनाथ मंदिर आदि में इसे सुनिश्चित किया जाएगा। सभी जगह स्वास्थ्य कर्मी, दंडाधिकारी/ पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे।
जो आने-जाने वालों का कोविड 19 टेस्ट करेंगे। उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दो जनवरी को अपने गोपनीय कार्यालय परिसर में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
एसडीओ शेखावत (SDO Shekhawat) ने कहा कि आम जनों को अपने व अपनों के लिए कोविड अनुकुल व्यवहार का सख्ती से अनुपालन करना होगा। मास्क, सेनिटाइजर एवं दो गज की दूरी को एक बार फिर अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा। तभी हम कोरोना के संभावित प्रसार पर अंकुश लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी ओर से सभी एतिहातन कदम उठा रही है। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, चास नगर निगम प्रबंधन आदि को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वालों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही पार्क, मॉल, होटल, बैंक्वेट हाल आदि प्रबंधनों को क्षमता के 50 फीसद तक ही आम जनों के प्रवेश को सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी को प्रवेश द्वार पर नो मास्क नो इंट्री का बड़ा पोस्टर/बैनर लगाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक टीम औचक निरीक्षण कर इसकी जांच भी करेगी। ऐसा नहीं करने वालों के विरूद्ध अपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला जनसंपर्क टीम को माइकिंग के माध्यम से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। ताकि लोग जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड टेस्टिंग को भी बढ़ाया जा रहा है।
टेस्टिंग किट (Testing Kit) को जरूरत के अनुसार राज्य से समन्वय कर मांगवाया जा रहा है। सभी पार्कों के अलावा, सीमावर्ती क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले धार्मिक स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड आदि जगहों पर टेस्टिंग टीम लगाया गया है। उन्होंने मीडिया से भी लोगों को जगरूक करने में सहयोग करने की बात कही।
एसडीओ ने कहा कि कोविड 19 के संभावित संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। पर्याप्त संख्या में मास्क, सेनिटाइजर और दवाइयां उपलब्ध है। आक्सीजन सपोर्टेड बेड भी रेडी मोड में रखा गया है। ताकि कोविड संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराया जा सके।
टीकाकरण के गति को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। विशेष शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी से 15 वर्ष के उपर के बच्चों को भी टीका लगाया जाएगा। इसके लिए भी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, डॉ एन पी सिंह, डॉ बी पी गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीडीएम कंचन कुमारी, पवन कुमार समेत विभिन्न प्रिंट एवं इंलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
432 total views, 1 views today