ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संभावित तीसरे लहर के प्रकोप को देखते हुए एवं बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार ने मानव जीवन एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी बचाव हेतु एडवाइजरी टिप्स जारी किया है।
एसडीओ द्वारा जारी दिशा निर्देश में अभिभावकों से कहा गया है कि बच्चों को घर पर ही रखें। किसी भी समारोह, विवाह, पार्टी आदि कार्यक्रमों में बच्चों को ना ले जाएं। बच्चों को प्रतिदिन स्नान कराएं। समय समय पर बच्चों के हाथों को सैनिटाइज और कम से कम आधा घंटा धूप में बैठने या खेलने दिया जाए। सामाजिक दूरी बनाकर रखें, मास्क का उपयोग करें। बच्चों को प्रोटीन युक्त आहार दें। बच्चों को घर से बाहर की बनी हुई भोजन एवं जंक फूड खाने से मना करें। हरी सब्जियां व फल का सेवन कराएं।
एसडीओ कुमार ने बताया कि सर में दर्द, बुखार, गले में खराश, सुखी खांसी, भूख ना लगना, कमजोरी, गला सुखना एवं आंख में दर्द या अन्य कोई परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ्य जांच कराने के साथ कोविड जांच भी करवाएं। जांच के बाद यदि रिपोर्ट पॉजीटिव आता है तो उसे बाल रोग विशेषज्ञ से राय प्राप्त करें एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त करें। इसे हल्के में न लें।
273 total views, 1 views today