जिला के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का जाँच कराना अनिवार्य-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो (Bokaro)। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर 13 अक्टूबर को चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने बोकारो स्टील सिटी एलएच मोड़ स्थित जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण के दौरान पाया कि उक्त दुकानदार के द्वारा राशन वितरण के समय लाभुक को निर्धारित वजन से भी कम वजन में राशन दिया जा रहा है। उन्होंने एक लाभुक के अनाज का वजन किया तो पाया कि 40 किलो के जगह पर 35.300 किलोग्राम वजन पाया। एसडीओ ने दुकानदार अशोक राम पर कार्रवाई करते हुए दुकान को अगले आदेश तक सील कर दिया। उन्होंने उपस्थित सभी लाभुकों को ध्यान देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पाया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार मनोज कुमार तिवारी द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था। राशन वितरण के दौरान दुकानदार द्वारा कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा और मास्क भी नही लगाये हुए है। कोविड 19 गाइडलाइन का अनुपालन नही किये जाने के कारण दुकानदार से स्पष्टीकरण की मांग की गई। एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार को हिदायत दिया कि इस तरह की गलती दोबारा नही होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोगो को मास्क लगाना व सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने उपस्थित सभी लाभुकों को भी मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी।
मौके पर एसडीओ सिंह ने बताया गया कि जांच प्रतिवेदन से उपायुक्त बोकारो को अवगत कराया जाएगा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों का माप तौल संदेहास्पद है। इसलिए माप तौल पदाधिकारी से जिला अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का जाँच कराना आवश्यक है।
522 total views, 2 views today