एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)(Jharkhand)। अनुमण्डल पदाधिकारी सदर समीरा एस ने 22 अक्टूबर को रांची स्थित विभिन्न पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पूजा पंडालों में कोविड-19 के अनुरूप जारी सरकारी दिशा निर्देशों के अनुपालन सबंधी जांच की।
औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओ समीरा एस ने विभिन्न पूजा पंडालों में कोविड सम्बंधी जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन संबंधी व्यवस्था का मुआयना किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन स्थित पंडाल, नामकुम पंडाल एवं कोकर पूजा पंडाल में कोविड सम्बंधी सुरक्षा मानकों एवं सरकारी दिशा निर्देशों की अवहेलना पाई गई। उक्त के आलोक में इन सभी पूजा पंडाल समीतियों को शो-कॉज जारी कर जवाब तलब किया गया है। शो-कॉज में एसडीओ ने कहा है कि सरकारी दिशा निर्देशों की अवहेलना एवं लागू पैंडेंमिक एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत क्यों ना उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाए।
प्रहरी संवाददाता/
217 total views, 1 views today