गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो (Bermo) के अनुमंडलाधिकारी अनंत कुमार (Sub divisional officer Anant kumar) की अध्यक्षता में 11 जनवरी को 26 जनवरी झंडोत्तोलन के कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड 19 के कारण झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सादगी पूर्वक किया जाएगा। बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी का कार्यक्रम इस बार नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक में एसडीओ द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा न तो झांकी और न ही परेड के कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे शामिल होंगे। जबकि झांकी कॉलेज, सीसीएल, डीवीसी, आईएल के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला जाएगा। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, गोमियां पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, अधिवक्ता व् पत्रकार हरिशंकर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार, उप कोषागार पदाधिकारी संगीता कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता राकेश सिन्हा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य यूपी सिंह, डीएवी स्कूल की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्रचार्य सुदामा तिवारी, इंटर कॉलेज के गोविंद प्रसाद नायक सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *