ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार कुमार जयमंगल एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर महतो को कोविड-19 के दिशा निर्देश का अनुपालन नहीं करने के संबंध में चेतावनी नोटिस जारी किया है।
एसडीओ ने चेतावनी नोटिस में कहा है कि समाचार पत्रों के कतरन एवं उड़नदस्ता दल के द्वारा कराया गया वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से ज्ञात होता है कि आपके द्वारा चुनावी सभाओं एवं अन्य कार्यक्रमों में कोविड-19 के लिए जारी दिशा निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। जबकि इसके पूर्व में ही नाम निर्देशन पत्र के साथ आपको कोविड-19 के अनुपालन संबंधी दिशा निर्देश आपको दिया जा चुका है। एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी स्वयं मास्क का प्रयोग नही करते है और न ही उपस्थित जन समुदाय को अपने वोलेंटियर के माध्यम से प्रयोग की अनिवार्यता का अनुपालन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यक्रमों में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी 6-6 फीट की दूरी का अनुपालन भी नही करवाया जा रहा है। साथ में हैंडवाश, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था का अभाव कार्यक्रम स्थल पर देखा गया है। एसडीओ कुमार ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार कुमार जयमंगल द्वारा बीते 17 अक्टूबर को समय 11 बजे पूर्वाहन से अपराह्न आठ बजे तक पेटरवार, चंद्रपुरा, बेरमो, जरीडीह तथा 21 अक्टूबर को पूर्वाहन 11:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक बेरमो प्रखंड अंतर्गत गोविन्दपुर में जन सम्पर्क के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देश का अनुपालन नही पाया गया। उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर महतो भी 16 अक्टूबर को पूर्वाहन 12 बजे से अपराह्न 7 बजे तक आजसू कार्यालय जैनामोड़ में चुनावी बैठक तथा दिनांक 19 अक्टूबर को 9 बजे दिन से 4 बजे संघ्या तक बरगाछ मैदान दुग्धा में जनसभा कार्यक्रम में आपके द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देश का अनुपालन नही पाया गया। एसडीओ अनंत कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करें अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं आईपीसी की धारा 188 और अन्य वैधानिक प्रावधान जो लागू हो के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
ममाता सिन्हा/
255 total views, 1 views today