चंदनकियारी प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंदनकियारी प्रखंड परिसर में 10 फरवरी को विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने निरीक्षण किया।
शिविर में शामिल दिव्यांगजनों से एसडीओ ने उनकी दिव्यांगता की जानकारी ली। एसडीओ ने अलग अलग डेस्क पर उपस्थित चिकित्सकों से अब तक प्राप्त आवेदन एवं स्वीकृत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जानकारी ली।
एसडीओ शेखावत ने मौके पर उपस्थित बीडीओ, सीओ एवं एमओआइसी को शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों का ऑन स्पॉट दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी दिव्यांगजनों को पेंशन योजना से लाभांवित करने का निर्देश दिया।
चंदनकियारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित विशेष दिव्यांग शिविर में कुल 212 दिव्यांगजन उपस्थित हुए, जिसमें ऑन स्पॉट 176 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। वहीं जांच में 36 दिव्यांग नहीं पाएं गये।
उल्लेखनीय हो कि, बोकारो जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। शिविर में मेडिकल बोर्ड ऑन स्पॉट दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करेगी। इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला जनसंपर्क विभाग के अनुसार आगामी 22 मार्च तक सभी प्रखंडों में दो से चार दिनों तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 11 फरवरी को जरीडीह प्रखंड परिसर में विशेष दिव्यांगता शिविर लगाई जाएगी।
141 total views, 1 views today