एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अनुमंडल पदाधिकारी (Circle Officer) (एसडीओ) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने 4 जनवरी की शाम बोकारो शहरी क्षेत्र के जगरनाथ मंदिर, नेहरू पार्क, सिटी सेंटर, अमृत पार्क, बोकारो मॉल (Bokaro Mall) समेत अन्य स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने आम लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने एवं पारस्परिक दूरी का अनुपालन करने को कहा।
एसडीओ शेखावत (SDO Shekhawat) ने इस अवसर पर कहा कि यह आपके और आपके परिवार, समाज के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। सरकार तथा प्रशासन ने आप सबों के हितों को देखते हुए सख्ती करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने जगरनाथ मंदिर प्रबंधन को दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए मंदिर परिसर में भीड़ नहीं लगे। इसे सुनिश्चत करने को कहा। वहीं, सेक्टर फोर स्थित बोकारो मॉल का भी उन्होंने औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने मॉल प्रबंधन को क्षमता से 50 फीसद ही मॉल में आमजन रहें इसे सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि रात्रि आठ बजे के बाद मॉल का संचालन नहीं होगा। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती समेत अन्य उपस्थित थे।
209 total views, 1 views today