एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील लिमिटेड (Bokaro still Ltd) (बीएसएल) अंतर्गत हवाई अड्डा का 21 दिसंबर को अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह (Shasi prakas singh) ने औचक निरीक्षण किया। हवाई अड्डा प्रबंधन द्वारा यह शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी कि हवाई अड्डा परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण करने के साथ-साथ चारदीवारी तोड़ मवेशियों का प्रवेश हवाई अड्डा परिसर में कराया जाता है। शिकायत मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी चास दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के साथ जाकर हवाई अड्डा परिसर का औचक निरीक्षण किया।
एसडीओ सिंह ने हवाई अड्डा प्रबंधन को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही अतिक्रमण की लिखित शिकायत जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि इस दिशा में कार्रवाई करते हुए दोषियों को चिन्हित करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने सेक्टर 12 थाना प्रभारी एवं सिटी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि समय-समय पर पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों को पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करें।
325 total views, 1 views today