प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीओ बेरमो ने 29 अगस्त को बैठक की। बैठक बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित एसडीओ कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बेरमो मुख्यालय तेनुघाट शैलेश कुमार द्वारा बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहूत की गई।
जिसमें मुख्य रूप से मतदान केंद्र का री-लोकेशन, राशनलाइजेशन, नाम परिवर्तन, आधार लिंक, ब्लैक एण्ड व्हाईट एवं खराब गुणवता वाले फोटो, पिछले दो चुनाव में सबसे कम मतदान वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मृत, अनुपस्थित, आदि।
स्थानांतरित मतदाता को विलोपित करने से पूर्व आयोग द्वारा प्राप्त एसओपी का अनुपालन, उच्चतम एवं न्यूनतम मतदान जनसंख्या अनुपात, उच्चतम एवं न्यूनतम लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण, नोडल पदाधिकारी द्वारा ईएलसी सभी प्लस टू उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय में कार्यक्रम को लेकर समीक्षा एवं विचार विमर्श की गयी। मौके पर बेरमो विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक पार्टी के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
110 total views, 1 views today