ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। रैयत समस्या समाधान व् ओनजीसी की पाइप चोरी की घटना को लेकर 4 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बेरमो शैलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) अधिकारी एवं गोमियां के अंचल अधिकारी (सीओ) शामिल थे। बैठक में ओएनजीसी के अधिकारियों ने लिखित आवेदन देकर समस्या समाधान को लेकर सहयोग करने की मांग किया।
आवेदन में विभिन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए बताया गया कि गोमियां क्षेत्रों में लगभग गैस उत्पादन के लिए 90 कूप से अधिक निर्माण किया गया था। जिसमे सभी कूप को पाइप द्वारा एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए पाइप गिराया गया है।
उक्त पाइप को अज्ञात द्वारा चोरी कर लेने से कार्य की प्रगति अवरुद्ध हो रहा है। बैठक में गया कि रैयतों से भूमि अधिग्रहण के जमाबंदी एवं एलपीसी की समस्या को भी अंचल अधिकारी के माध्यम से निष्पादन के लिए वार्ता किया गया एवं रैयतों का मुआवजा से संबंधित मुद्दों पर वार्ता की गयी।
135 total views, 1 views today