अनुमंडल कार्यालय में सीसीएल अधिकारियों के साथ एसडीओ ने की बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में सीसीएल के सभी वरिय पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के अध्यक्षता में बैठक की गई।

बैठक में बेरमो अनुमंडल के ढोरी, कथारा, बीएंडके तथा रजरप्पा (रामगढ़ जिला) के सीसीएल के एडवाइजर, महाप्रबंधक, प्रबंधक उप प्रबंधक, एसओपी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर बैठक में सीसीएल के भूमि सत्यापन सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें पेटरवार, गोमियां और बेरमो के अंचल अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में अंचल अधिकारी एवं सीसीएल के अधिकारियों को आपस मे सामंजस्य स्थापित कर समस्याओं को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में महाप्रबंधक सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा बताया गया कि अमलो परियोजना में वंशावली सत्यापन संबंधित मामले लंबित है। इस कारण प्रभावित रहिवासियों को आरएंडआर पॉलिसी के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सीसीएल एडवाइजर राम कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा वंशावली का सत्यापन किया जाना है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी बेरमो को निर्देश दिया गया कि वंशावली के लंबित मामलों को अतिशिग्र निष्पादन करना सुनिश्चित करें। महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि सीसीएल तारमी एवं तूरियो में रैयती भूमि का सत्यापन लंबित है। अंचल अधिकारी चंद्रपुरा को उक्त भूमि सत्यापन हेतु पत्राचार किया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी चंद्रपुरा को भूमि सत्यापन के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। महाप्रबंधक ने बताया कि पिछरी मौजा में वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत जीएमजेजे भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना है, जो अंचल अधिकारी पेटरवार के यहां लंबित है। अंचल अधिकारी के द्वारा उक्त संबंध में बताया गया कि संबंधित भूमि का रजिस्टर टू से मिलान किया जा रहा है।

उक्त कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। महाप्रबंधक ढोरी के द्वारा यह अभी बताया गया कि पिछड़ी खुली खदान परियोजना में लगभग 283 एकड़ रजिस्ट्री भूमि का सत्यापन किया जाना है। इस संबंध में अंचल अधिकारी पेटरवार द्वारा सत्यापन कार्य किया जा रहा है।

अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछड़ी खुली खदान को जल्द चालू करने के लिए अभी लगभग 98 एकड़ भूमि का सत्यापन किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी पेटरवार से बात करने पर बताया गया कि पिछड़ी में 42 एकड़ भूमि का सत्यापन किया गया है एवं लगभग 98 एकड़ भूमि में 23 एकड़ भूमि का सत्यापन कर लिया गया है।

बैठक में अंचल अधिकारी पेटरवार द्वारा बताया गया कि पिछरी मौजा का खतियान कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। रहिवासियों द्वारा डिड एवं रसीद की कॉपी प्रस्तुत करने पर ही सत्यापन किया जा रहा है। बहुत दावेदारों द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं करने के कारण विलंब हो रहा है।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि रैयतो को सीसीएल प्रबंधन द्वारा दिए जा रहे लाभ को परीलक्षित करते हुए कागजात जमा करने हेतु नोटिस करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अधिक से अधिक रहिवासी अपने-अपने कागजात जमा करें। आगे सीसीएल महाप्रबंधक ढोरी क्षेत्र के द्वारा बताया गया कि राजा बांग्ला के नजदीक पार्क का निर्माण किया जा रहा है।

जिसमें कुछ स्थानीय रहिवासियों द्वारा निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया है कि कुछ रहिवासी उसे अपना जमीन बताया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अंचल अधिकारी बेरमो को भूमि की जमाबंदी का जांच करते हुए जमाबंदी को रद्द करने हेतु अनुशंसा कर अग्रसरित करने हेतु पूर्व बैठक में निर्देश दिया गया है।

सीसीएल महाप्रबंधक रजरप्पा द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में भी भूमि का सत्यापन लंबित है। साथ ही धवैया में भी पुल निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है। कई रहिवासियों द्वारा इसमें व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। इस बारे में अंचल अधिकारी गोमियां ने बताया कि उक्त संबंध में वंशावली सत्यापन से लंबित मामलों को अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

वही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अंचल अधिकारी गोमियां को लंबित सभी मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया और धवैया पुल निर्माण का भी भूमि का जांच हेतु निर्देशित दिया गया। साथ ही महाप्रबंधक को भी व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ निश्चित शिकायत करने को कहा गया।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *