प्रहरी संवाददाता/बोकारो। चास के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने 25 अप्रैल को अपने कार्यालय कक्ष में क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।
बैठक (Meeting) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था संधारण समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
एसडीओ चास ने पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) की अध्यक्षता में आहूत बैठक में दिए गए निर्देश व क्रमवार उसके अनुपालन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सफल पंचायत निर्वाचन संचालन में सबों की अहम भूमिका महत्वपूर्ण है।
जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका ईमानदारी से निर्वहन करें। ध्यान रहें कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों व उससे संबंधित मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी बरतने की बात कही। वहीं प्रखंडों में सटैटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) गठन, सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेक-नाका लगाने व टीम को आने-जाने वाले वाहनों की पूरी विवरणी रजिस्टर में संधारित करने को कहा।
एसडीओ शेखावत (SDO Shekhawat) ने क्रमवार अन्तर राज्य सीमावर्ती क्षेत्र के मतदान केन्द्रों से संबंधित प्रतिवेदन, अन्तर जिला सीमावर्ती क्षेत्र के मतदान केन्द्रों से संबंधित प्रतिवेदन, उन स्थलों में स्थापित की गई चेक नाका से संबंधित प्रतिवेदन, एसएसटी/एफएसटी की प्रतिनियुक्त संबंधी प्रतिवेदन, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील एवं सामान्य मतदान केन्द्र एवं भवन संबंधी प्रतिवेदन, आदि।
मतदान केन्द्र से सम्बद्ध करते हुए गश्ती दल दण्डाधिकारी की सूची, मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन (एएमएफ) संबंधी प्रतिवेदन, मतदान दल का रूट चार्ट, कलस्टर केन्द्रों की सूची, आदर्श मतदान केन्द्र, कम्युनिकेशन प्लान, पी टू-डी प्लस वन मतदान केंद्रों पर विस्तृत चर्चा की और जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में चास बीडीओ (BDO) मिथिलेश कुमार, चंदनकियारी बीडीओ अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार सहित सभी संबंधित थानों के थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी आदि उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today