ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स कमेटी गठन के बाद बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल अधिकारी को अवैध खनन कारोबारियों पर करवाई करने का सख्त निर्देश दिया है।
इसलिए संबंध में एसडीओ (SDO) ने अवैध रूप से खनन कर रहे बालू घाटों, पत्थर खनन एवं क्रशर मिलो के कारोबारियों का निरीक्षण कर सूचित करने का निर्देश दिया है। ताकि अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जा सके।
उन्होंने इसे लेकर अवैध रूप से कारोबार कर रहे कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ हीं कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही का कोई गुंजाइश नहीं है। अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी समन्वय बनाकर अपने क्षेत्र में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाएं। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक भेंट में एसडीओ ने कहा है कि लापरवाह अधिकारियों को बख्सा नहीं जाएगा। उन्हें चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी बालू घाट वैद्य नहीं है। सात दिनों के अंदर सभी बालू घाटों पर बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें।
जिस पर स्पष्ट उल्लेख हो कि यह वर्जित क्षेत्र है। बालू खनन व परिवहन पर रोक है। साथ ही पंचायतों के मुखिया के पास उपलब्ध राशि की जानकारी लेते हुए चलान को जब्त कर जिला खनन कार्यालय में समर्पित करें।
575 total views, 1 views today