विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म पश्चिमी स्थित दामोदर नदी तट पर बेरमो एसडीओ अनंत कुमार (SDO Anant kumar) ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण डे, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, निवर्तमान मुखिया शोभा देवी आदि ने संयुक्त रुप से फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है।
शुद्ध हवा के लिए एवं प्रकृति के प्रकोप से बचने के लिए हर एक इंसान को अपने जीवन में पेड़ पौधे अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग अपनी खाली पड़ी जमीनों पर फलदार वृक्ष लगाकर प्रत्यक्ष रूप से रोजगार से भी जुड़ सकते हैं।
सरकार की तरफ से भी बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत खाली पड़े जमीनों में फलदार वृक्षों को लगवा कर ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
एसडीओ ने कहा कि प्रकृति के कहर से बचने के लिए पेड़ लगाने के लिए हम सभी को संकल्पित होना पड़ेगा। मौके पर स्थानीय रहिवासी सुरेंद्र यादव, ज्ञान दीप प्रजापति, अशोक यादव, राम प्रसाद, ललिता देवी आदि मौजूद थे।
341 total views, 1 views today