प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के नदी घाटों से लगातार अवैद्ध बालू की ढुलाई की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आ गयी है। एसडीओ के नेतृत्व में लगातार अवैद्ध बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी के तहत बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने 17 जून को कथारा वाशरी के समीप दामोदर नदी घाट के समीप छापामारी कर अवैध बालू लेकर गुजर रहे बिना नंबर के दो ट्रैक्टरों को जब्त कर कथारा ओपी पुलिस को सौंप दिया।
ज्ञात हो कि दामोदर नदी सहित बोकारो नदी व् कोनार नदी घाट से बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध बालू उठाव को लेकर पुलिस प्रशासन हमेशा छापेमारी अभियान चलाते रहती है। बालू तस्कर भी किसी ना किसी तरह से अवैध बालू का उठाव कर ही ले लेते हैं।
इस बार अवैध बालू के उठाव और तस्करों के धरपकड़ के लिए एसडीओ कुमार युद्ध स्तर पर अभियान चलाने के मूड में दिख रहे हैं। एसडीओ स्वयं उन बालू घाटों और रास्तों तक पहुंचकर अवैध बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहे हैं। बावजूद इसके अवैद्ध बालू की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
329 total views, 1 views today