एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी में बीते दो सप्ताह से रिजेक्ट व् स्लरी सेल विवाद को लेकर 8 अगस्त को बेरमो के नए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) तथा गोमियां सीओ ने कथारा का दौरा किया। इस मामले में एसडीओ शैलेश कुमार तथा सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने ओपी प्रभारी से कथारा वाशरी रिजेक्ट एवं स्लरी लोकल सेल विवाद को लेकर गहन मंत्रणा की।
इस संबंध में कथारा ओपी परिसर में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर एसडीओ ने बताया कि कथारा वाशरी के रिजेक्ट व् स्लरी रोड सेल में हाल में उपजे विवाद को लेकर उन्होंने ओपी प्रभारी से बात की है।इस मामले में वे स्थिति का आकलन कर तथा क्षेत्र के महाप्रबंधक से इस मुद्दे को लेकर बात कर विवादों का हल निकालने का प्रयास करेंगे, जिससे यहां से सुचारू रूप से सेल चल सके। साथ हीं इससे सरकार को रेवन्यु के साथ-साथ क्षेत्र के बेरोजगारों को समुचित रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर यहां उपस्थित डीओ धारको तथा लिफ्टरों द्वारा वाशरी में पूर्व से लोड ट्रकों के निकासी का आग्रह किया गया। इस संबंध में एसडीओ ने तत्काल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वही सेल से जुड़े महिला मजदूरों ने एसडीओ से जल्द से जल्द रिजेक्ट सेल चालू कराने का आग्रह किया, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर एसडीओ, अंचलाधिकारी (सीओ) के अलावा कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, डीओ धारक व् लिफ्टर संतन सिंह, नागेश्वर यादव उर्फ मोहन यादव ,जितेंद्र ठाकुर, कथारा वाशरी लोकल सेल कमेटी के शमशेर आलम, गेंदिया देवी, श्रीमती देवी, आशा देवी, आमना खातून आदि उपस्थित थे।
100 total views, 1 views today