सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता की शपथ व् फुसरो बाजार तक सफाई कार्य का शुभारंभ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी सह नप फुसरो के ईओ शैलेश कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर बोकारो जिला के हद में करगली गेट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर सैकड़ो सफाईकर्मी के साथ स्वच्छता अभियान जारी रखने का संकल्प लिया गया। एसडीओ ने करगली गेट से फुसरो बाजार तक सफाई कार्य का शुभारंभ भी किया। उन्होने आमजनों से अपील की कि वे सड़क के किनारे कचरा ना फेंके और अपना डस्टबीन रखे। कचरा गाड़ी आने पर हीं उसमे कचरा डाले। इससे फुसरो नगर परिषद क्षेत्र की स्वच्छता बरकरार रहेगी।
इस अवसर पर एसडीओ ने अपील की कि हर दिन रहिवासी अपने घर व् आस-पास क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर एक घंटा समय दे। इससे एक तरफ उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और दूसरी ओर कॉलोनी और बाजार भी साफ- सुथरा दिखेगा।
इस अवसर पर निवर्तमान नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित सिटी मैनेजर द्विवेदी, नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, शंकर राम, दिव्यांश कुमार, तपन कुमार, देवजीत कुमार, रविंद्र राम आदि उपस्थित थे।
122 total views, 1 views today