ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर 8 जनवरी को बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी, नप कार्यपालक पदाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, विद्यालयों के प्राचार्य व् अन्य उपस्थित थे।
बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 26 जनवरी को होने वाले झंडोत्तोलोन एवं निकलने वाली झांकी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए।
समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम, मंच का सुसज्जिकरण, अतिथियों व् अन्य के बैठने की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, आमंत्रण पत्र का वितरण, प्रभात फेरी, परेड का आयोजन, झांकी से संबंधित कार्यक्रम, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास, अग्निशमन की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, विधि व्यवस्था, फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन सहित अन्य सभी तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा कर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के निमित्त सबंधित विभागों एवं उपस्थित सदस्यों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।
बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए आगामी 21, 22 एवं 24 जनवरी को चिल्ड्रन पार्क तेनुघाट में पूर्व अभ्यास भी किया जाएगा। साथ ही आगामी 23 जनवरी को प्रशासन और पत्रकार के बीच दोस्ताना मैच तेनुघाट जवाहर नवोदय विद्यालय में भी खेला जाएगा।
उक्त बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार, अवर निबंधक तूलिका रानी, उप कोषागार पदाधिकरी, टीटीपीएस, सीसीएल, डीवीसी, आईएल के पदाधिकारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, जेलर नीरज कुमार, तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार, अधिवक्ता बीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार सहित कई अन्य विद्यालय और विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
44 total views, 44 views today