प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (एसडीओ) अनंत कुमार एवं नावाडीह अंचलाधिकारी अशोक कुमार ने 11 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह प्रखंड के कंजकिरो, ऊपर घाट क्षेत्र के विभिन्न क्रशर मिलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में क्रशर संचालकों द्वारा नियमों की अनदेखी कर क्रशर मिलों के संचालन को लेकर द्वय पदाधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की।
पदाधिकारियों ने मौके पर दो क्रशर मिलों को सील कर दिया।पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में अवैध बालू, पत्थर, खदान आदि को लेकर सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया। मौके पर एसडीओ, सीओ के अलावा थाना प्रभारी पेंक नारायणपुर व पुलिस बल उपस्थित थे।
उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई थी। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न क्रशर मिलों का औचक निरीक्षण कर सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया था।
196 total views, 1 views today