ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बेरमो शैलेश कुमार और पेटरवार सीओ अशोक राम द्वारा तेनुघाट स्थित बिरसा चौक के पास अतिक्रमण मुक्त करने का सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया।
एसडीओ व् सीओ द्वारा दुकान से बाहरी छज्जा एवं जहां तहां ठेला और सड़क पर सब्जी बेचने वाले व्यवसाईयों को भी निर्देश दिया गया है। साथ हीं कहा गया है कि जहां तहां सब्जी दुकान लगा कर अतिक्रमण न करे। उन्होंने बस स्टैंड के समीप सब्जी दुकान लगाने का जगह निर्धारित किया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जहां तहां सब्जी लगाने से एवं दुकान से सेट छज्जा आवश्यकता से बहुत ज्यादा निकाले गए है। उसे अपने ढंग से हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाये जाने पर उसका भी चार्ज देना पड़ेगा। शहीद मोहन गंझू स्मारक के पास बनाए गये दुकान को आगे से हटाने का निर्देश दुकानदार को दिया गया। सभी दुकानदार को दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने की सख्त चेतावनी दी गई।
154 total views, 1 views today