फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदान को लेकर 3 नवंबर को जरीडीह प्रखंड के विभिन्न बूथों पर चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह के साथ बोकारो सिविल सर्जन अशोक पाठक ने विभिन्न बूथों का दौरा किया। इस अवसर पर मतदाताओं को मतदान के दौरान स्वच्छता की जानकारी दी गयी।
मतदाताओं को मतदान के दौरान उक्त अधिकारीयों ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजर से हाथ साफ करें। साथ ही मुंह में मास्क लगायें व हाथ में हैंड ग्लव्स पहनने के बाद ही मतदान करें। सुरक्षित मतदान से ही महामारी से हम और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। प्रत्येक मतदाताओं की दूरी कम से कम 1 मीटर बनाए रखें, ताकि कोरोना आम लोगों की पहुंच से दूर हो सके। मतदान के बाद एक गड्ढे में हैंड ग्लव्स को डाल दें, ताकि किसी को महामारी का खतरा न रहे। इसकी जिम्मेवारी पोलिंग बूथ को दी गई। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदाताओं के लिए वोटिंग की प्रक्रिया हुई। 4 से 5 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए समय दी गई है। इसके बाद मतदान की समाप्ति हुई।
फिरोज आलम/
219 total views, 1 views today