प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी ने एक जून को बोकारो जिला के हद में गोमियां के एक निजी अस्पताल माँ शारदे सेवा सदन का औचक निरीक्षण किया। एसडीओ के निर्देश पर देर शाम उक्त हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बेरमो एसडीएम अशोक कुमार ने गोमियां मोड़ स्थित माँ शारदे सेवा सदन हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण 1 जून की सुबह किया। इस दौरान गोमियां सीओ प्रदीप महतो, बीडीओ महादेव महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी परवीन कुमार, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता मौजूद थे।
एसडीएम ने निरीक्षण के बाद कहा कि बोकारो डीसी के पास डॉक्टर जितेंद्र एवं डॉक्टर चंचल का शिकायत मिला था। दोनों डॉक्टर आपस में पति-पत्नी है। सरकारी अस्पताल में समय न देकर निजी क्लीनिक चलाने में ज्यादा समय देते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 29 मई को सांप काटने के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई थी, जो कि संवेदनशील मामला है। डीसी द्वारा उन्हें जांच का जिम्मा दिया गया है। इसी बिंदु पर वे मामले की जांच कर रहे हैं।
प्रथम दृष्टया उन्होंने इस मामले में अनियमितता की बात कही। साथ हीं कहा कि उक्त अस्पताल में गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं देर शाम उक्त निजी हॉस्पिटल को सील करने के बाद सीओ प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि बेरमों एसडीएम खुद हॉस्पिटल के सभी वार्ड में निरीक्षण किये और उनके निर्देशानुसार अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
509 total views, 1 views today