भगवान महावीर सहायता समिति ने दिव्यांगों के बीच किया कृत्रिम अंग का वितरण
महिला मंडल मे पांच दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति झारखंड के सौजन्य से स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में महिला कल्याण मंडप कारगली मे 27 फरवरी को विकलांगों के बीच कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का शुभारंभ किया गया।
पांच दिवसीय शिविर का उद्घाटन बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने किया। एसडीएम मछुआ ने दर्जनो विकलांगो के बीच कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, वैशाखी, व्हील चेयर और अन्य सहायता उपकरण प्रत्यारोपण वितरण किया।
उन्होने विकलांगों को अत्यधिक खुश देखकर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची का कार्य सराहनीय है। कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई काम नही है। समिति के सेक्रेटरी नेमी अग्रवाल ने कहा कि संस्था ने पूरे विश्व में 25 लाख दिव्यांगों का अभी तक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया है। झारखंड में लगभग 10 हजार कृत्रिम अंग प्रदान किए गए हैं। जिसकी स्थापना 1975 में डी आर मेहता ने की थी।
समिति के बेरमो शाखा संयोजक ओम प्रकाश अग्रवाल, हरीष दोशी उर्फ राजू भाई, नेमीचंद गोयल, बेरमो विधायक प्रतिनिघि उत्तम सिंह, पूर्व नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल व मजदूर नेता गणेश निषाद ने इस मानव सेवा कार्य को सर्वोपरी बताते हुए कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर-आधारित एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह विकलांगों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है।
ज्ञात हो कि यह शिविर 27 फरवरी से आगामी 3 मार्च तक चलेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद इस सुविधा का लाभ उठा सकें और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें। मौके पर शिवनंदन चौहान, श्रीकांत मिश्रा, ललन रवानी, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र सिंह, छोटू कुमार, गिरधारी प्रसाद, अभय ठाकुर, कामोद चौहान, पिन्टू सिंह, अभय कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह, सुदर्शन सेन आदि दर्जनो गणमान्य मौजूद थे।
30 total views, 30 views today