प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर मस्जिद रोड़ स्थित एडिसन युनिट ऑफ क्षितिज अस्पताल का उद्घघाटन 10 नवंबर को बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे।
अस्पताल उद्घघाटन के अवसर पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो (MLA Nagendra Mahto) एडिशन हॉस्पिटल पहुंचे और हॉस्पिटल प्रबंधक से मुलाकात किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आए दिन सड़क दुर्घटना काफी होती है। ऐसी स्थिति में एडिशन ऑफ क्षितिज हॉस्पिटल बगोदर के लिए एक वरदान साबित होगा।
इस दौरान विधायक विनोद सिंह और एसडीएम कुंदन कुमार ने अस्पताल में व्याप्त सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने अस्पताल के आईसीयू वार्ड, मरीजों का वार्ड, दवाओ का रख रखाव और सभी बिन्दुओं पर अस्पताल संचालक डॉ अशोक कुमार से जानकारी लिया।
अस्पताल संचालक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि उक्त अस्पताल में सुविधाओं के रुप में सड़क दुर्घटना में पहुंचने वाले मरीजों के लिये विशेष प्रथामिकता दी जायेगी। उन्होनें यह भी बताया कि बगोदर जीटी रोड पर होने के कारण आये दिन इस मार्ग पर घटना होती रहती है। जिसे लेकर अस्पताल में आपातकालीन दिन-रात सुविधा प्रदान किया जायेगा।
वही आगे के समय में आशीर्वाद योजना के तहत मरीजों को इलाज में सुविधा प्रदान की जायेगी। साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ महिला चिकित्सक की भी सुविधा देना अस्पताल का दायित्व होगा।
उद्घघाटन के मौके पर उपरोक्त के अलावा डॉ मुन्ना सिंह, उप प्रमुख हरेंन्द्र सिंह, जिप सदस्य शेख तैयब, संदीप जयसवाल, गुड्डू रहमान, पुरन कुमार महतो, मौहम्मद झम्मु, नवीन कुमार चौरसिया, बब्लू प्रसाद, समेत दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
297 total views, 1 views today