एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के ईओ का अतिरिक्त प्रभार बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार ने 8 अगस्त को ग्रहण किया।
इस अवसर पर एसडीएम सह ईओ ने कहा कि अधिकारी नप क्षेत्र वासियों के कार्यों को जल्द से जल्द पुरा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में तय समय पर सभी की हाजिरी सुनिश्चित हो। आमजन के कार्य तत्परता से करें। किसी भी प्रकार की कोई फाइल पेंडिंग न रखें। आमजन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटाएं।
इस अवसर पर उन्हे स्थानीय नेताओं और कर्मचारियों ने बुके देकर स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस पार्टी बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, झामुमो नेता भोलू खान, दीपक महतो सहित जेई राजेश गुप्ता, शुभम कुमार, नप कर्मी पंकज अग्रहरि, सुजीत कुमार मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, शंकर राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
222 total views, 1 views today