एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो के एसडीएम तथा एसडीपीओ ने बीते 10 अक्टूबर को अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालो में पहुंचकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली। इस क्रम में देर रात्रि एसडीओ मुकेश मछुआ तथा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह कथारा चार नंबर स्थित पूजा पंडाल पहुंचे। यहां द्वय पदाधिकारियों ने माता की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका।
इस अवसर पर पूजा पंडाल के समीप कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने द्वय पदाधिकारियों को माता रानी की चुनरी जड़ित पगड़ी पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर संक्षिप्त कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए एसडीओ मछुआ ने कहा उन्हें यह जानकर काफी हर्ष हो रहा है कि बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के रहिवासी काफी मिलनसार तथा शांतिप्रिय हैं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूजा के दौरान शांति समिति द्वारा स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, इससे यह विश्वास होता है कि दुर्गा पूजा निश्चित ही शांतिपूर्ण ढंग से बीट जायेगा। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां पदस्थापन के ज्यादा दिन नहीं हुआ हैं, लेकिन कम समय में हीं उन्हें अच्छा लग रहा है।
एसडीपीओ सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मी स्थानीय रहिवासियों के साथ मिलकर आपसी सहयोग का परिचय दें, ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो। उन्होंने पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संयम बरतते हुए पूजा कमिटी को सहयोग करने की बात कही। साथ हीं द्वय पदाधिकारियों ने बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के कार्यकलापो की सराहना की।
इस अवसर पर द्वय पदाधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा आज बेरमो अनुमंडल के दर्जनों पूजा पंडालो का दौरा किया गया है। इस दौरान पूजा कमिटी, शांति समिति तथा प्रशासनिक व्यवस्था को देखकर उन्हें काफी संतुष्टि मिली है।
वहीं कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा समिति सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यहां लगभग 64 वर्षो से प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा मनाया जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अनुष्ठान आयोजन के दौरान यहां के रहिवासी खासकर हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी मिलकर तथा बढ़ चढ़कर पूजा अनुष्ठान मनाते रहे है, तथा इस दौरान एक दूसरे का सहयोग करते रहे है। आगे भी ऐसा ही होगा, क्योंकि उन्हें अपने समाज पर पूर्ण विश्वास है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा पूजा कमिटी के एम. एन. सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल, देवाशीष आस, वेदव्यास चौबे, विजय यादव, भरत मेहता, मुकेश गिरि, हेमंत कुमार, कथारा चार नंबर मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, विजय कुमार पांडेय, सोनू कुमार पांडेय, कथारा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा नंद पाठक, समाजसेवी आशीष चक्रबर्ती, सुषमा कुमारी, अमन कुमार सिंह, अमन आकाश, तपेश्वर चौहान, विन्दु चंद्र हेंब्रम, धनेश्वर यादव, गंगा, इंद्रजीत सिंह, संतोष सिन्हा आदि उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today