ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें बंदियों को कई तरह के कानूनी जानकारियां भी दी जाएगी। जिसके लिए एक बेंच का गठन किया गया है। जिसमें प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार एवं अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल मौजूद रहेंगे।
उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने 25 जनवरी को दी।
51 total views, 2 views today