एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। दार्जिलिंग के होटल ताज मकई में 8 एवं नवंबर को एससी/एसटी पार्लियामेंट्री वेलफेयर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त जानकारी एससी/एसटी सेल कोल इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष बृज किशोर पासवान ने दी।
पासवान ने बताया कि एससी/एसटी पार्लियामेंट्री वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर पीकृत सोलंकी सांसद छेदी पासवान, सांसद प्रतिभा मंडल, सांसद डॉ जी शिवा दर्शन सहित लगभग 20 लोकसभा सांसद एवं राज्यसभा सांसद पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक में होटल ताज मकई बड़ी दार्जिलिंग में भाग लिए।
पासवान के अनुसार उक्त बैठक में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन, महाप्रबंधक गौतम बनर्जी, कार्मिक प्रबंधक पीयूष चावला, संपर्क पदाधिकारी एससी/ एसटी कोल इंडिया महाप्रबंधक बैठक में उपस्थित थे।
बताया कि बैठक में ऑल इंडिया एससी/एसटी के विभिन्न मांगो से संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गयी, जिसमें कोल इंडिया प्रबंधन एवं पार्लियामेंट्री कमिटी और काउंसिल के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी एससी/एसटी आरक्षण प्रमोशन बैकलॉग नौकरी देने वाला विवाहित बहन की पुत्री को नौकरी देने के लिए सहमति बनी।
बताया जाता है कि उक्त बैठक में उपरोक्त के अलावा काउंसिल की ओर से कोल इंडिया के एससी/एसटी सेल अध्यक्ष गोरेलाल पासवान, कोल इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष बृज किशोर पासवान, कोल इंडिया के महामंत्री नंदकिशोर मांडलिक, कोल इंडिया का कोषाध्यक्ष बाबा पूसा, सीसीएल के अध्यक्ष राम सबद राम, आदि।
सीसीएल के उपाध्यक्ष रॉबर्ट सैंडल, सेल के सीएमपीडीआई महासचिव मनोज कुर्रे, बीसीसीएल के अरविंद कुमार, ईसीएल के प्रभुनाथ पासवान, एनसीएल महासचिव सैलेंद्र यादव सहित कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कंपनियों के पदाधिकारी गण शामिल थे।
.
247 total views, 1 views today