सीसीएल में एससी/एसटी व् महिला उद्यमी स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची में स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा सीसीएल मुख्यालय में 10 जनवरी को एससी-एसटी और महिला एमएसई उद्यमियों के लिए एक दिवसीय विशेष विक्रेता विकास (स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी सीसीएल के सूचना एवं जनसंपर्क प्रबंधक अनुपम राणा ने दी।

उन्होंने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य स्थित एससी-एसटी और महिला एमएसई के उद्यमियों को जीईएम पोर्टल के प्रति जागरूक करते हुए उक्त पोर्टल में अपना पंजीकरण करा कर इसका लाभ उठाते हुए अपने व्यवसाय को बढ़ाना था। कार्यक्रम में 50 से अधिक एससी-एसटी और महिला एमएसई उद्यमियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक सीपीएसई और मंत्रालय (जीईएम) आयुष अग्रवाल, महाप्रबंधक (एमएम)/विभागाध्यक्ष श्याम नारायण महतो, संयुक्त निदेशक एमएसएमई-डीएफओ इंद्रजीत यादव तथा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एनएसएसएचओ रांची किरण मारिया तिरु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान सीसीएल जीईएम, एनएसएसएचओ के अधिकारियों, एससी-एसटी और महिला एमएसई के उद्यमियों के बीच एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्यमियों को सीसीएल में एमएसई से खरीदी गई वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गयी।

साथ ही एमएसई से खरीद के लिए आरक्षित वस्तुओं की सूची के साथ जीईएम पोर्टल पर निविदाओं में भाग लेने के लिए एमएसई को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर मेक इन इंडिया, सार्वजनिक खरीद नीति आदि जैसी निविदाओं में एमएसई की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक एमएम-परचेज आर के जयसवाल, एस के सहाय और महाप्रबंधक (एमएम-परचेज) राज किशोर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

 

 

 98 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *