गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई बहु चर्चित शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अभी प्रकाशित नहीं किया गया है, लेकिन आयोग के निर्देश पर बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की जांच का काम पूरे राज्य में जिला स्तर पर चल रहा है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य नगर परिषद हाजीपुर सभागार में सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
बताया जाता है कि बीते 4 सितम्बर से यह कार्य प्रारंभ किया गया, जो 13 सितम्बर तक चलेगा। वैशाली जिला में कुल 3393 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाना था, जिसमे लगभग 2700 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सफलतापूर्वक सत्यापन अभी तक किया गया है।
सत्यापन का अंतिम दिन 13 सितंबर है, जिसमे बीते 7 सितंबर को निर्धारित सत्यापन जो चेहल्लुम अवकाश के कारण नही हो सका था, उसका सत्यापन 13 सितंबर को किया जाएगा।
134 total views, 1 views today