रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना के जो भी फॉर्म पंचायत में आया उसका सही निष्पादन करने के लिए 19 दिसंबर को ग्रामसभा के माध्यम जांच शुरू कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के हद में मुड़हुल सुदी पंचायत में 19 दिसंबर को अबुआ आवास योजना के लिए जमा आवेदन की जांच के लिए पंचायत प्रभारी अभिषेक कुमार, मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य एवं सभी वार्ड सदस्य द्वारा जमा आवेदन पर जांच प्रक्रिया शुरू हो गया है।
बताया गया कि जो आवास पहले ले चूका है। वैसे लाभूक को चिन्हित किया जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत प्रभारी अभिषेक कुमार तथा मुखिया सरिता देवी ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को आवास का लाभ जरुर मिलेगा। इसके लिए जांच की प्रक्रिया घर-घर जाकर अपनाया जाएगा।
142 total views, 2 views today