एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर 10 मार्च को सेन्ट्रल कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड कथारा क्षेत्र द्वारा लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी तथा आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा (Officers club kathara) में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता आन्दोलन से सम्बंधित लघु फिल्म का मंचन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के दौरान सीसीएल द्वारा किये जा रहे कॉर्पोरेट समाजिक दायित्व के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यो पर एक प्रस्तुती भी दिखाई गयी। वहीं सेल्फी पॉइंट पर प्रतिभागियों द्वारा अपना सेल्फी भी लिया गया।
मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी खान सुरक्षा के के झा, क्षेत्रीय वीटीसी अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, सबा मखदुम, विक्रम दास, प्रेमलाल, आशीष कुमार, नरेंद्र सिंह, पियूष कुमार, हेमलाल, मोहन राम, राज शेखर, अनिल कुमार गुप्ता, पवन कुमार दास, जालेश्वर मांझी, गौरव मुंडा, फूलचंद मांझी, विश्वरूप मंडल, तेजो महतो, मोहन राम आदि उपस्थित थे।
709 total views, 1 views today