प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भाजपा नेता सह बोकारो जिला (Bokaro District) 20 सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक (Laxman Nayak) के बोकारो स्थित सेक्टर 12A आवास में खड़े स्कॉर्पियो संख्या जेएच 09 AB/8079 की बीते 1 अप्रैल की रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा गायब कर दिया गया। भाजपा नेता द्वारा चोरी की घटना का आवेदन बोकारो सिटी थाना में दर्ज करायी गई है। बोकारो पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस बावत भाजपा नेता लक्ष्मण नायक ने बताया कि पश्चिम बंगाल चुनाव में काशीपुर विधानसभा में चुनाव सम्पन्न होने के बाद पार्टी के निर्देश पर बर्दमान जिले में प्रचार करने के लिए जाने की तैयारी थी। एक अप्रैल की रात को स्कॉर्पियो में समाग्री से सुसज्जित होकर सुबह बर्दमान जाना था। दो अप्रैल की सुबह देखा तो स्कार्पियो अपनी जगह पर मौजूद नही था। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं वाहन चोरी की घटना पर लगाम लगाने में बोकारो पुलिस प्रशासन विफल है। बोकारो जिला तैलिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सहदेव साव व सचिव विनेश नायक ने चोरी की घटना को शर्मनाक बताया और प्रशासन से अतिशीघ्र स्कार्पियो बरामद की मांग की है।
289 total views, 1 views today