प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। नये साल के अवसर पर एक जनवरी को अपराह्न पेटरवार थाना क्षेत्र की अंगवाली एवं बेरमो थाना क्षेत्र के बालू बंकर के बीच दामोदर नदी पुल की रैलिंग से एक स्कॉर्पियो (क्रमांक-JHO9AH-6562) अचानक टकरा गया। स्कॉर्पियो के टकराने से पुल का रैलिंग तो क्षतिग्रस्त हुआ ही लेकिन संयोग कहें कि बहुत बड़ा हादसा टल गया।
बताया जाता है कि उक्त स्कॉर्पियो से फुसरो का कोई टीम पिकनीक मनाने अंगवाली पुल के निकट आया था। दृश्य से जाहिर होता है कि उक्त वाहन फुसरो से अंगवाली की ओर आ रही थी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। जबकि इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया है।
142 total views, 1 views today